Independence Day 2025: स्टार्टअप, अंतरिक्ष, खेल, लाल किले से PM मोदी ने महिलाओं की भूमिका पर…

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को आकार देने में महिलाओं के बढ़ते योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, “आज हर क्षेत्र हमारी नारी शक्ति की ताकत को गर्व से स्वीकार करता है.” भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि महिलाएं न केवल उभरती अर्थव्यवस्था की लाभार्थी हैं, बल्कि इसकी गति की प्रमुख चालक भी हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, “स्टार्ट-अप से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र तक, खेल के मैदानों से लेकर सशस्त्र बलों तक हमारी बेटियां अपनी पहचान बना रही हैं. आज, महिलाएं गर्व के साथ देश की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं.” प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से महिला कैडेटों के पहले बैच के स्नातक होने के समय देश में संचरित हुई गौरव की भावना को याद करते हुए कहा, “उस ऐतिहासिक क्षण पर पूरा देश गर्व से भर गया था”.
नमो ड्रोन दीदी की पहल का उल्लेख
मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की परिवर्तनकारी भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ की पहल का उल्लेख किया, जिसने ग्रामीण महिलाओं को एक नई पहचान दी है. ऐसी ही एक कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक गांव में, एक बहन ने मुझे बताया कि लोग अब उसे पायलट कहते हैं. उसने गर्व से कहा कि वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, फिर भी उसका कद बढ़ गया है.”
लखपति दीदी का जिक्र
मोदी ने तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के सरकार के संकल्प का भी जिक्र किया – यानी ऐसी महिलाएं जो सालाना एक लाख रुपये से ज्यादा कमाएं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे देश को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी नारी शक्ति के सहयोग से दो करोड़ महिलाएं पहले ही लखपति दीदी बन चुकी हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य समय से पहले ही हासिल कर लिया जाएगा. लाल किला प्रांगण में आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कई ‘लखपति दीदियों’ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी बढ़ती भूमिका भारत की विकास यात्रा को नई ऊर्जा देगी.
ये भी पढ़ें: लाल किले से PM मोदी का सबसे लंबा भाषण, 103 मिनट तक बोले प्रधानमंत्री, सेना को सलाम और पाकिस्तान को दी चेतावनी