43 हजार रुपये गिर गई इस प्रीमियम फोन की कीमत! पहली बार हुआ इतना सस्ता, तुरंत चेक करें ऑफर…

Pixel 9 Pro Fold 5G का 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट पहले 1,72,999 रुपये में उपलब्ध था. लेकिन Freedom Sale के दौरान इसकी कीमत घटाकर 1,29,999 रुपये कर दी गई है यानी पूरे 43,000 रुपये की बचत. यह छूट Pixel 10 Pro Fold लॉन्च से कुछ दिन पहले दी गई है जिससे खरीदारों के लिए एक आकर्षक डील बन गई है.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. Flipkart Axis Bank Credit Card पर 5% कैशबैक जिससे हर क्वार्टर में 4,000 रुपये तक बचत. HDFC Bank Credit Card EMI ट्रांजैक्शन पर 10,000 रुपये की छूट. पुराने फोन के बदले 87,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और चुनिंदा मॉडल्स पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस.
Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच का OLED कवर डिस्प्ले और 8 इंच का LTPO OLED मेन डिस्प्ले है इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट. Pixel 10 Pro Fold में कवर डिस्प्ले थोड़ा बड़ा (6.4 इंच) और मेन डिस्प्ले वही 8 इंच LTPO OLED होगा लेकिन ब्राइटनेस 3000 निट्स तक बढ़ सकती है.
Pixel 9 Pro Fold में Tensor G4 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है. Pixel 10 Pro Fold में नया Tensor G5 चिप, 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है. इसमें 48MP का मेन कैमरा, 10.8MP टेलीफोटो और 10.5MP अल्ट्रावाइड लेंस है.
इसके अलावा Flipkart पर Samsung Galaxy S24+ पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि इस फोन के 12+256GB वेरिएंट की असल कीमत 99,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को महज 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा यहां से आप Vivo V50 5G को भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. इस फोन के 8+256GB वेरिएंट की असल कीमत 42,999 रुपये है लेकिन छूट के बाद आप इस फोन को मात्र 34,999 रुपये में अपने नाम कर सकते हैं. इसके अलावा यहां से बैंक ऑफर्स के जरिए फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
Published at : 15 Aug 2025 12:27 PM (IST)