ललितपुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस परिवारों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गईं।
इनमें वॉलीबॉल, बोरा दौड़, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ और बच्चों की दौड़ प्रमुख रहीं। बच्चों ने सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खासा उत्साह दिखाया, वहीं बोरा दौड़ में भी बच्चों ने खूब जोश दिखाया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।