स्वतंत्रता दिवस पर स्वामी रामदेव का दावा: रूस-चीन-भारत की साझेदारी से ढह जाएगी अमेरिका की दबंगई

उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के सामने झुकने के बजाय डटकर खड़े होने का फैसला किया है. भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताने पर उन्होंने कहा कि यह न केवल जीवंत है बल्कि तेजी से प्रगति कर रही है.
रामदेव ने याद दिलाया कि 300 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 400 से 500 ट्रिलियन डॉलर की थी, जिसे पहले मुगलों और फिर अंग्रेजों ने लूटा, लेकिन भारत आज भी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
“अमेरिका की गुंडागर्दी होगी खत्म”
रामदेव ने कहा कि अमेरिका की राजनीतिक और आर्थिक दबंगई को समाप्त करने के लिए भारत नया वर्ल्ड ऑर्डर बनाने में जुटा है. अगर रूस, चीन, भारत, मध्य एशिया और कुछ यूरोपीय देश मिलकर गठजोड़ बनाते हैं, तो अमेरिका और ट्रंप की दादागिरी खत्म हो जाएगी.
पाकिस्तान पर तंज
पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उसके पास जो परमाणु बम हैं, वे वास्तव में किसी और देश के नियंत्रण में हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर उसकी धमकी की हवा निकाल दी.