Asia Cup 2025:एशिया कप टीम से संजू सैमसन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा हुए बाहर, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

इन दिग्गज खिलाड़ियों को किया बाहर
हरभजन सिंह की टीम का सबसे बड़ा सरप्राइज है विकेटकीपिंग विकल्प का. उन्होंने टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसी एक को चुनने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने टॉप फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को बाहर कर दिया है, जिससे चर्चा तेज हो गई है. भज्जी के मुताबिक, “केएल राहुल एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. पंत या राहुल में से किसी एक को टीम में होना चाहिए.”
गेंदबाजी में भी किए बड़े बदलाव
भज्जी ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाज चुने हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. खास बात ये रही कि उन्होंने सिराज को मोहम्मद शमी और हर्षित राणा से आगे रखा है.
स्पिन विभाग में उन्होंने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रियान पराग को मौका दिया है. रियान पराग को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह देना कई क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला कदम हो सकता है.
हरभजन ने गिल पर जताया भरोसा
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान और आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को भी भज्जी ने एशिया कप की टीम में शामिल किया है. उनका कहना है, “गिल इस फॉर्मेट को अच्छे से खेलना जानता है और लंबी पारी खेलने वाला खिलाड़ी है. आप 20 ओवर के मुकाबले में सिर्फ चौके-छक्के ही नहीं मार के खेल सकते हो, बल्कि स्थिरता भी जरूरी है.”
हरभजन सिंह की चुनी हुई एशिया कप टीम
ओपनर- यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल
मिडिल ऑर्डर- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर
विकेटकीपर- केएल राहुल या ऋषभ पंत
ऑलराउंडर/स्पिन- रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
BCCI का आधिकारिक ऐलान
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई 19 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान कर सकता है. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. इसी बीच हरभजन की यह टीम क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.