Elon Musk ने निकाला! अब 240 करोड़ की कंपनी के साथ की वापसी, जानें कौन हैं पराग अग्रवाल?

Parag Agrawal: सिलिकॉन वैली से फिर सुर्खियों में लौटे ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल. करीब तीन साल पहले जिस दिन एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया उसी दिन अग्रवाल को पद से हटा दिया गया था. अब वह अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Parallel Web Systems Inc के साथ टेक्नोलॉजी जगत में नए अंदाज़ में वापसी कर चुके हैं. यह क्लाउड प्लेटफॉर्म AI सिस्टम्स को इंटरनेट पर रियल-टाइम रिसर्च करने की क्षमता देता है.
कौन हैं पराग अग्रवाल
पराग अग्रवाल एक भारतीय-अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जिन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है. 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने CEO पद छोड़ते समय पराग को कंपनी का अगला प्रमुख घोषित किया था. लेकिन अक्टूबर 2022 में, जब एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया तो पराग को अपना पद छोड़ना पड़ा.
राजस्थान के अजमेर से ताल्लुक रखने वाले पराग अग्रवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद IIT बॉम्बे से बीटेक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और प्रोफेसर जेनिफर विंडम के मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी की.
कब और कैसे हुई शुरुआत?
अग्रवाल ने 2023 में Parallel की नींव रखी और चुपचाप पालो आल्टो में 25 लोगों की टीम तैयार की. निवेशकों में Khosla Ventures, First Round Capital और Index Ventures जैसे बड़े नाम शामिल हैं. महज दो साल में कंपनी ने 30 मिलियन डॉलर (लगभग 240 करोड़ रुपये) जुटा लिए हैं. कंपनी के अनुसार, Parallel का सिस्टम रोज़ाना लाखों रिसर्च टास्क पूरे कर रहा है और इसके शुरुआती ग्राहक “सबसे तेज़ी से बढ़ती AI कंपनियां” हैं.
Parallel क्या करता है?
सीधे शब्दों में कहें, तो यह AI प्लेटफॉर्म ऐप्लिकेशंस को पब्लिक वेब से रियल-टाइम डेटा एक्सेस करने और उसी को अपने जवाब में शामिल करने की क्षमता देता है. जैसे AI को ऐसा ब्राउज़र देना, जो न केवल सही जानकारी लाए बल्कि उसे वेरीफाई, ऑर्गनाइज़ और अपने जवाब की विश्वसनीयता को रेट भी करे. इसमें आठ अलग-अलग “रिसर्च इंजन” हैं सबसे तेज़ इंजन एक मिनट से भी कम समय में जवाब देता है जबकि सबसे एडवांस्ड इंजन Ultra8x 30 मिनट तक गहन खोज कर सकता है.
कंपनी का दावा है कि Ultra8x ने स्वतंत्र बेंचमार्क्स (BrowseComp और DeepResearch Bench) में OpenAI के GPT-5 को 10% से अधिक अंतर से पछाड़ दिया और यह एकमात्र AI है जिसने मानव और प्रमुख AI मॉडलों दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
इस्तेमाल के क्षेत्र
Parallel के टूल्स का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है:
- AI कोडिंग असिस्टेंट्स के लिए GitHub से कोड स्निपेट्स खींचना.
- रिटेलर्स को प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट कैटलॉग ट्रैक करने में मदद.
- मार्केट एनालिस्ट के लिए रिव्यूज़ को एक व्यवस्थित स्प्रेडशीट में बदलना.
- डेवलपर्स इसके लिए तीन तरह के API इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें चैटबॉट्स के लिए लो-लेटेंसी ऑप्शन भी शामिल है.
ट्विटर से कोर्टरूम ड्रामा तक और फिर कोडिंग में वापसी
2022 के अंत में, मस्क के साथ महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद, 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण डील के पूरे होते ही अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया. इसके बावजूद उन्होंने ब्रेक लेने के बजाय तुरंत नए आइडिया पर काम शुरू किया कॉफी शॉप में बैठकर रिसर्च पेपर पढ़ना और कोड लिखना. शुरुआती दौर में उन्होंने AI हेल्थकेयर वेंचर पर विचार किया, लेकिन अंततः उन्होंने AI एजेंट्स को भरोसेमंद वेब रिसर्च की क्षमता देने की दिशा में कदम बढ़ाया.
अब सीधी टक्कर AI रेस में
Parallel के साथ अग्रवाल अब अप्रत्यक्ष रूप से फिर मस्क की प्रतिस्पर्धा में हैं इस बार AI की दौड़ में. उनका मानना है कि भविष्य में लोग अपने लिए इंटरनेट पर काम करने के लिए 50 AI एजेंट्स तैनात करेंगे, और यह बदलाव बहुत जल्द अगले साल तक देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: