रामपुर में ड्रोन चोरी की अफवाहों को लेकर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस कप्तान विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में टीमों ने 1600 से अधिक स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया और करीब 75 हजार लोगों तक पहुंच बनाई।
सोशल मीडिया पर चोरों द्वारा ड्रोन उड़ाने की खबरें तेजी से फैल रही थीं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया था। लोग रातभर जागकर अपने घरों की निगरानी कर रहे थे और कई जगह डर के कारण फायरिंग व पटाखे छोड़ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि ये सभी अफवाहें थीं। जिले में सिर्फ कुछ जगहों पर खिलौना ड्रोन उड़ने की घटनाएं सामने आईं, और कुछ जगह मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को चोर समझकर पीटा गया। लेकिन ड्रोन से चोरी करने वाला कोई चोर पकड़ा नहीं गया।
ग्राम सुरक्षा समितियों के माध्यम से पुलिस ने दिन-रात जागरूकता अभियान चलाया, जिससे अब अफवाहों का ग्राफ शून्य हो गया है। लोगों में डर का माहौल खत्म हो गया और भ्रामक सूचनाओं का प्रसार रुक गया।