‘सही फैसले के करीब पहुंचे’, ट्रंप संग बातचीत पर पुतिन बोले- यूक्रेन संकट की असली जड़…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई बैठक के बाद फिर से दुनिया की नजर यूक्रेन जंग पर टिक गई है. मॉस्को लौटने के बाद पुतिन ने रूसी अधिकारियों से कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ निष्पक्ष तरीकों से यूक्रेन में जारी जंग को समाप्त करने के तरीकों पर बात की.
लंबे समय से नहीं हुई थी ऐसी बात- पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के साथ हुई बातचीत को मॉस्को के शीर्ष अधिकारियों के लिए बहुत उपयोगी बताया. पुतिन ने ट्रंप से कहा कि वह उनसे सहमत हैं कि अगर 2022 में वे अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन युद्ध नहीं हो रहा होता. पुतिन ने कहा, “लंबे से समय इस स्तर पर हमारी सीधी बातचीत नहीं हुई है. हमें शांतिपूर्वक और विस्तार से अपनी स्थिति दोहराने का अवसर मिला.”
‘यूक्रेन जंग के मुख्य कारणों पर हुई बात’
उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत बहुत स्पष्ट और प्रभावशाली रही, जिससे हम आवश्यक फैसलों के करीब पहुंचे. पुतिन ने कहा, “यह यात्रा समय पर हुई और बहुत उपयोगी थी. हमने व्यावहारिक रूप से अपने सहयोग के सभी क्षेत्रों पर चर्चा की. हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हमने निष्पक्ष होकर यूक्रेन जंग के मुख्य कारणों और उसके समाधान पर बात की.”
ट्रंप और पुतिन ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को अलास्का के एंकोरेज में तीन घंटे की वार्ता के बाद बड़ी सफलता की घोषणा की. ट्रंप ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम जिस समझौते पर पहुंचे हैं, वह हमें उस लक्ष्य के और करीब लाने में मदद करेगा और यूक्रेन में शांति का मार्ग सुनिश्चित करेगा. मुझे लगता है कि हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी रही. ऐसे कई मुद्दे थे जिन पर हम दोनो सहमत हुए.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने कहा, “हमें टकराव से बातचीत की ओर बढ़ने के लिए स्थिति में सुधार करना होगा.इन परिस्थितियों में यह कितना भी अजीब लगे, हमारी (रूस और यूक्रेन की) जड़ें एक ही हैं और जो कुछ भी हो रहा है वह हमारे लिए एक त्रासदी और एक भयानक घाव है.”
ये भी पढ़ें : ‘रूस को जेलेंस्की सौंपें डोनबास का पूरा इलाका’, यूरोपीय नेताओं को ट्रंप ने सुनाया फरमान, कहा- ऐसे ही लौटेगी शांति