एयर कनाडा के 10 हजार से ज्यादा फ्लाइट अटेंडेंट ने की हड़ताल, सैंकड़ों उड़ानें रद्द

93061f6cb48bad50743ddb9fac82c5071755358961743769_original.jpg


कनाडा में एयरलाइन के 10,000 फ्लाइट अटेंडेंट शनिवार (16 अगस्त, 2025) को सुबह से ही स्ट्राइक पर हैं, जिसको लेकर एयर कनाडा ने कहा कि उसने इस हफ्ते 600 से ज्यादा फ्लाइट रद्द कर दी है और आगे भी फ्लाइट रद्द होने की आशंका है.

दरअसल इस महीने अटेंडेंट एक नए श्रम अनुबंध पर बातचीत कर रहे थे और बातचीत विफल हो गई, जिसके बाद एयर कनाडा ने संघीय सरकार से कनाडा के श्रम कानून के एक प्रावधान के तहत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया, जो रोजगार मंत्री को किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का अधिकार देता है. अटेंडेंट ने एयर कनाडा के इस कदम का विरोध किया, जिसके कारण कनाडा एयरलाइन ने स्ट्राइक कर दिया.

बातचीत के लिए एक साथ आना जरूरी

कनाडा की रोजगार मंत्री पैटी हज्दू ने हड़ताल शुरू होने से पहले शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) देर रात एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों को बातचीत के लिए एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह अस्वीकार्य है कि इतनी कम प्रगति हुई है.’

वहीं कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज के प्रवक्ता ह्यूग पोलियट के अनुसार, हड़ताल का मतलब ये है कि एयर कनाडा की ज्यादातर फ्लाइट, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शामिल है, बंद रहेंगी. एयर कनाडा ने कहा है कि वह अटेंडेंट्स को हवाई अड्डों से बाहर कर देगा.

एयर कनाडा विवाद के दो जरूरी पहलू

पोलियट ने आगे बताया कि बातचीत के दौरान जो विवाद सामने आए हैं, वे दोहरे हैं. पहला विवाद परिचालन की मांग से जुड़ा है, जिसमें कहना है कि उनका वेतन एयर ट्रांसैट और पोर्टर एयरलाइंस जैसी छोटी घरेलू प्रतिस्पर्धियों के बराबर होना चाहिए. वहीं दूसरा विवाद ग्राउंड पे से जुड़ा है, जिसमें वह वेतन जो परिचारकों को तब दिया जाता है, जब वे उड़ान के दौरान काम नहीं कर रहे होते हैं और एयर कनाडा ऐसा नहीं करता है.

ह्यूग पोलियट के अनुसार, एयर कनाडा के एक नए अटेंडेंट को एयर ट्रांसैट में समान अनुभव वाले अटेंडेंट के वेतन का लगभग तीन-चौथाई वेतन मिलता है. वहीं ग्राउंड पे ना मिलने के कारण प्रति घंटे के हिसाब से वेतन आधा हो जाता है या उससे भी कम हो जाता है.

स्ट्राइक से प्रतिदिन 1,30,000 यात्री प्रभावित

एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसके इस फैसले से प्रतिदिन 1,30,000 यात्री प्रभावित होंगे. एयर कनाडा ज्यादातर कनाडा, अमेरिका और विदेशों में 180 से ज्यादा हवाई अड्डों पर सेवाएं देता है. एयर कनाडा का कहना है कि वह सबसे ज्यादा अमेरिका में 50 से ज्यादा अमेरिकी हवाई अड्डों के लिए उड़ानें संचालित करता है. वहीं दोनों देशों के बीच लगभग 430 फ्लाइट का आवागमन होता है. कनाडा सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने करीब 7,14,000 अमेरिकी निवासियों ने कनाडा के लिए सेवा ली.

ये भी पढ़ें:- Vice President Election: कौन होगा अलग उपराष्ट्रपति? रेस में भाजपा के साथ RSS के नेता भी दावेदार, देखें लिस्ट