राज्य

Impact of fare hike in roadways bus | रोडवेज बस में किराया बढ़ने का असर: दिल्ली के लिए 120,…

राजस्थान रोडवेज में किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर भार बढ़ रहा है।राजस्थान रोडवेज में अलग-अलग श्रेणी की बसों में किराया 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर भार बढ़ रहा है। ऐसे में अब जोधपुर से दिल्ली जाना 120 रुपए और जयपुर जाना 75 रुपए महंगा हो गया। वहीं सबसे ज्यादा यात्री भार वाले अब श्रीगंगानगर से सफर कर जोधपुर आए यात्री पालूदान चारण ने बताया कि महंगाई के इस बढ़े हुए दौर में किराया बढ़ाना गलत है। बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल हो गया है। ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्योंकि बसों से अधिक संख्या में लोग सफर करते हैं।

फलोदी से आई रजनी व्यास ने बताया कि किराया बढ़ने का असर पूरे बजट पर पड़ता है। महिलाओं को मुश्किलें होती है। किराया नहीं बढ़ाना चाहिए था।

बता दें कि रोडवेज बस के किराए में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। रोडवेज ने सभी प्रमुख बस कैटेगरी जैसे साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, डीलक्स, वातानुकूलित (AC) और सुपर लग्जरी बसों में प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा दिया है। साधारण बसों से लेकर सुपर लग्जरी बसों तक, सभी श्रेणियों में 10 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

जोधपुर डिपो से इतना बढ़ा किराया

जोधपुर से उदयपुर पहले 285 रुपए किराया था जो अब 310 रुपए हो गया। जयपुर के लिए 345 से 380 रुपए, आबूरोड के लिए 270 की जगह 300, कोटा के लिए 425 से बढ़कर किराया 460 हो गया है। इसके अलावा सीकर के लिए 315 रुपए पहले किराया था जो अब 350 रुपए हो गया। वोल्वो से जयपुर जाने के लिए पहले 740 रुपए किराया था, अब 815 रुपए, दिल्ली के लिए 1510 से 1630 रुपए किराया चुकाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button