“जया बच्चन के पैपराजी संग रवैये पर मुकेश खन्ना का रिएक्शन, बोले – ‘लगता है घर से ही नाराज़ होकर निकली हैं'”

0
59350ae7354dbad0f1bacae493b5ec9b1755395790186587_original-e1755412464523-607x330
एक्ट्रेस जया बच्चन इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकारा हैं. हालांकि, पैपराजी संग उनकी खास जमती नहीं है. अक्सर उनका पैपराजी को डांटते हुए वीडियो वायरल हो जाता है. हाल ही में एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब मुकेश खन्ना ने उनके जया के बिहेवियर को लेकर बात की है.

जया बच्चन को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा ये

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मीडिया के साथ उनका जो बिहेवियर होता है, कौन है तू, क्या कर रहा है, क्या चाहिए आपको. ये गलत है. आप इनके लिए जी रहे हो. अमरीश पुरी और दिलीप कुमार किस तरह से पैपराजी से बात करते थे. दिलीप साहब अक्सर पूछते थे कैमरे के पीछे कौन है. लेकिन वो इसलिए क्योंकि उन्हें इससे परेशानी होती थी. लेकिन जिस तरह से जया बात करती हैं राज्यसभा में. ये जो राज्यसभा में बातें करती हैं. मुझे कभी कभी लगता है कि ये बिफर गई हैं घर से, घर का भी इनका…फैमिली के लोग मुझे आकर सुनाते हैं. मोदी के खिलाफ जानबूझ कर बोलना है इसीलिए बोल रहे हैं. ऐसे ऐसे आर्गुमेंट दे रही हैं जो मुझे नहीं पसंद.’

मुकेश ने आगे कहा कि एक एक्ट्रेस जो इतनी टैलेंटेड हैं, जिसने ‘मिली’ और ‘अभिमान’ जैसी फिल्में दी हैं. वो इस तरह का व्यवहार क्यों करती हैं

कंगना रनौत ने कहा था ये

बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने जया बच्चन के बिहेवियर को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. कंगना ने लिखा था, ‘ये बिगड़ी हुई और प्रिविलेज्ड महिला हैं. लोग उनके नखरे इसीलिए बर्दाश्त कर रहे हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *