87.81% candidates appeared in Patwari | चूरू में 87.81% अभ्यर्थियों…

830d964a-c3b6-43c7-a4d3-f6d5dbe99cde1755428843550_1755432607.jpg

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा रविवार को चूरू में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के लिए चूरू में 16 केंद्र बनाए गए, जहां सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई।

.परीक्षा की पहली पारी में 5016 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4372 उपस्थित रहे और 644 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में 5016 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4438 उपस्थित रहे और 578 अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर दोनों पारियों में 10,032 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 8810 ने परीक्षा दी।सहायक निदेशक प्रमेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले महिला अभ्यर्थियों को चूड़ियां, कान और नाक के आभूषण उतारने पड़े।

परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सभी अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा दोनों पारियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कुल 87.81 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया।