डॉग लवर्स ये नजारा देख आ जाएगी शर्म! बच्ची को नोच नोच के किया अधमरा- आवारा कुत्तों ने की…

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई डर से कांप उठे. यह वीडियो किसी हॉरर फिल्म का सीन लग रहा है, लेकिन यह असली है. एक शांत और सामान्य सा घर अचानक खौफनाक दृश्य का गवाह बन जाता है जब तीन से चार आवारा कुत्ते घुस आते हैं और एक छोटी बच्ची पर हमला कर देते हैं. कुत्तों की आंखों में हिंसा और डरावनी भूख साफ दिखाई देती है, उनके पंजों और दांतों की तेजी देखकर कोई भी ठंडा-पसीना महसूस कर सकता है. बच्ची की चीखें, उसकी मदद की पुकार. यह सब देखकर आपका कलेजा कांप उठेगा.
बच्ची को अधमरा करने तक काटते रहे कुत्ते
वीडियो में कुत्ते बच्ची को नोचते और काटते हैं, उसकी छोटी-छोटी कोशिशें अपनी जान बचाने की, पूरी तरह से नाकाम होती दिखती हैं. बच्ची धीरे-धीरे अधमरी होने लगती है और हर सेकंड ऐसा लगता है जैसे समय रुक गया हो और कोई उसे बचाने नहीं आएगा. हर किसी के दिल में डर और घबराहट बढ़ती जा रही है और वीडियो देखने वाला हर इंसान सोचता है कि यह बच्ची कब तक जीवित रहेगी.
कुत्ता प्रेमियों को ये वीडियो देखना चाहिये।
किसी भी सभ्य देश में कुत्ता ही नहीं कोई भी आवारा जानवर इंसानों के बीच नहीं रह सकता, चाहे सुअर हो, गाय हो, भैंस हो, ऊँट हो या कोई और।@SupremeCourtIND https://t.co/jdUKibYO1l
— Karishma Aziz (@KarishmaAziz_) August 16, 2025
मां ने पहुंचकर बचाई जान
तभी अचानक, जैसे किसी फिल्मी हीरो की तरह, एक शख्स दौड़ता हुआ आता है. वह घर दीवार से कूदकर आंगन में उतरता है और आवारा कुत्तों पर हमला करता है. उसकी हिम्मत और तेज निर्णय ने बच्ची को उनके पंजों से छुड़ा दिया. कुछ ही सेकंड बाद बच्ची की मां भी वहां पहुंच जाती है और मिलकर कुत्तों को भगाती है. पूरा मंजर इतना भयावह और डरावना है कि इसे देखकर कोई भी अपने बच्चे को तुरंत गोद में उठा लेना चाहे.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल…देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
भड़क उठे यूजर्स
वीडियो को @KarishmaAziz_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…डॉग लवर्स को ये वीडियो भेजना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले कुत्तों के वफादारों देखो और शर्म करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….इंसानी बस्ती से हर जानवर को दूर रखा जाए.
यह भी पढ़ें: ‘गाड़ी रोक दो भैया’ पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो