तिरंगे को लात मारते हुए वीडियो हो रहा वायरल! असम में दिया गया शर्मनाक घटना को अंजाम- वीडियो…

24c656c0e2a62e02232848a599120eee1755424199961855_original.jpg


देश की शान तिरंगा सिर्फ एक कपड़े का टुकड़ा नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं और बलिदानों का प्रतीक है. यही वह झंडा है जिसके नीचे लाखों शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी. यही वह तिरंगा है जो हर भारतीय के दिल में जोश भर देता है. जब यह हवा में लहराता है तो हर किसी की आंखों में गर्व और सम्मान झलकता है. लेकिन सोचिए, अगर इसी तिरंगे को कोई जमीन पर पटक दे, उसे लात मारे और पैरों तले रौंद दे तो दिल पर क्या बीतेगी. गुस्से की ज्वाला किसी की भी आंखों से निकल पड़ेगी. यही मंजर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है जिसने पूरे देशवासियों के दिल को चोट पहुंचाई है. वीडियो में कुछ लड़के खुलेआम भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते नजर आ रहे हैं और ये दृश्य इतना शर्मनाक है कि देखकर हर किसी का खून खौल उठता है.

तिरंगे को मारी गई लात, वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लड़के तिरंगे झंडे को जमीन पर पटक देते हैं. इसके बाद वे उसे लात मारते हैं और पैरों तले रौंदते हैं. जिस झंडे को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, उसी झंडे को इन युवकों ने खिलौना समझकर बेइज्जत कर दिया. इस वीडियो को किसी ने घर की बालकनी से छुपकर शूट किया है और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना असम के गुवाहाटी के खनकार गांव की है. हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन वायरल वीडियो ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है.

गिरफ्तारी की हो रही मांग

लोग सोशल मीडिया पर लगातार इन युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि तिरंगे का अपमान बर्दाश्त से बाहर है और ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ तिरंगे का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है. वीडियो को लेकर लोग गुस्से में हैं और लगातार प्रशासन से कार्रवाई की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल…देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी

यूजर्स का खौल उठा खून

वीडियो को @VigilntHindutva नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन्हें पकड़कर पब्लिक को सौंप दो. एक और यूजर ने लिखा…ऐसे लोग रहते भारत में हैं और गाते कहीं और का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘गाड़ी रोक दो भैया’ पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो