Video: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, कुचल कर निकल गया, देखें वीडियो

Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक घटना का पूरा वीडियो पास के लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
कैसे हुआ हादसा
युवक अपनी बाइक से सामान्य रफ्तार में सड़क पार कर रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक कुछ दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया और वहीं उसकी मौत हो गई. हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए.
घटना के तुरंत बाद आसपास अफरातफरी मच गई. लोग घायल युवक को बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सड़क पर जाम लगा दिया. कुछ लोगों का कहना था कि उस जगह पर ट्रक अक्सर तेज रफ्तार से गुजरते हैं और पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं देती.
पुलिस की शुरू की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Video: गजब होई गवा रे! क्रेन से मंत्री जी की फॉर्च्यूनर उठा ले गई यूपी पुलिस, वीडियो वायरल