मानबेला में GDA कन्वेंशन सेंटर का सीएम करेंगे लोकार्पण, संचालन के लिए फर्म चयनित, बुकिंग शुरू होगी

कन्वेंशन सेंटर के संचालन के लिए एक फर्म का चयन कर दिया गया है। इसके अंतर्गत विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम कम खर्च में आयोजित किए जा सकेंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को विशेष रियायत दी जाएगी और वे केवल लगभग 11 हजार रुपये में यहां कार्यक्रम कर सकेंगे। अनुबंध के अनुसार, साल में कम से कम 26 आयोजन अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए कराए जाएंगे।
सेंटर में दो बड़े हॉल बनाए गए हैं – एक 200 लोगों की क्षमता वाला और दूसरा 100 लोगों की क्षमता वाला। ग्राउंड फ्लोर पर डबल हाइट लॉबी, सुसज्जित किचन, स्टोर रूम और शौचालय की व्यवस्था की गई है, जबकि प्रथम तल पर 100 लोगों का हॉल और आकर्षक साज-सज्जा की व्यवस्था की गई है।
जीडीए को इस कन्वेंशन सेंटर से हर साल 33 लाख रुपये किराए के रूप में मिलेंगे। संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी चयनित फर्म की होगी। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, लोकार्पण कार्यक्रम के बाद आगामी विवाह सीजन से यहां बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।