Entertainment

‘कुली’ ने रविवार को मचाया धमाल, 200 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूरी बची, जानें

14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. दिलचस्प बात ये हैं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से क्लैश के बावजूद रजनीकांत स्टारर फिल्म टिकट खिड़की पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद शनिवार को ‘कुली’ की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई. चलिए यहां जान लेते हैं इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी अपने पहले संडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘कुली’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
शानदार शुरुआत के बाद, रजनीकांत की ‘कुली’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. हालांकि फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला थआ इसके बावजूद ये दमदार परफॉर्म कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट बटोर रही है. बता दें कि रजनीकांत की ‘कुली’  सिर्फ़ 72 घंटों में 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फ़िल्म बन चुकी है. तीन दिनों में ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 159 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी थी.

सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये यह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से लगभग 15-120 करोड़ रुपयों से बढ़त बनाए हुए है. हालांकि शनिवार के बाद अब रविवार को भी इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन फिर भी इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

    • ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ का कलेक्शन किया था.

 

    • दूसरे दिन इसकी कमाई 15.77 फीसदी की गिरावट के साथ 54.75 करोड़ रुपये रही.

 

    • तीसरे दिन ‘कुली’ ने 27.85 की गिरावट के साथ 39.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

 

    • वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के चौथे दिन 35 करोड़ का कलेक्शन किया है.

 

    • इसी के साथ ‘कुली’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 194.25 करोड़ रुपये हो गई है.

 

200 करोड़ी बनने से इंचभर दूर
रजनीकांत स्टारर फिल्म की कमाई में बेशक ओपनिंग वीकेंड पर गिरावट दर्ज की गई बावजूद इसके इसने बंपर कलेक्शन किया है. इसकी के साथ ये फिल्म संडे को 194.25 करोड़ का कलेक्शन कर  200 करोड़ी बनने से बस 5.75 करोड़ रुपये दूर रह गई है. उम्मीद है कि अपने पहले मंडे को फिल्म ये आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.

कुली के बारे में सब कुछ
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, कुली में रजनीकांत मुख्य नायक की भूमिका में हैं। फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज भी हैं। आमिर खान एक कैमियो में दिखाई देते हैं। आलोचकों से मिली-जुली समीक्षा मिलने के बावजूद, कुली को प्रशंसकों द्वारा सराहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button