वसुंधरा में आयोजित धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच पर प्रस्तुत हुई कृष्ण भक्ति की रंगारंग लीलाएं

वसुंधरा स्थित कोणार्क एन्क्लेव में इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। कोणार्क कल्चर ग्रुप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएँ, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।
आकर्षक प्रस्तुतियों से सजा मंच
समारोह की शुरुआत बच्चों की झांकियों और रंगारंग नृत्यों से हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की झलकियों से सभी का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। प्रस्तुतियों की तैयारी नीतू जौहरी और बबीता रावत ने की थी, जिनकी कोरियोग्राफी ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।
मंच संचालन और वातावरण
राष्ट्रीय कवयित्री तथा कोणार्क कल्चर ग्रुप की सदस्य मुस्कान शर्मा ने मंच का संचालन किया। उनके ऊर्जावान अंदाज और प्रभावशाली शब्दों ने पूरे समारोह को खास बना दिया। उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और दर्शकों को भक्ति रस में डूबो दिया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह सुदृढ़ रही।
सहयोगियों का योगदान
समारोह के अंत में समूह के प्रमुख कार्यकर्ता त्रिलोक सैनी ने सभी सहयोगियों और उपस्थित भक्तों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं को संजोए रखना और नई पीढ़ी को अपनी धरोहर से जोड़ना है।
इस आयोजन में नरदेव सिंह, योगेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, अमित जौहरी, शिव प्रसाद मिश्रा, आर.के. तिवारी, आदेश शर्मा और ज्ञानेश्वर मिश्रा सहित कई लोगों ने योगदान दिया। वहीं महिला शक्ति में नीरू त्यागी, नीतू जौहरी, मुस्कान शर्मा और रजनी सैनी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन भव्य कीर्तन और आरती के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर होकर शामिल हुए।