Former student union president cut his palm | पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने हथेली काट ली: फिर खून…

कला कॉलेज में विरोध करते छात्र।
अलवर शहर के बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की खंडित प्रतिमा के विरोध में प्रदर्शन् करते समय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने खुद की हथेली पर कट लगा दीवार पर खून से लिख दिया जय भीम। कॉलेज परिसर में पिछले एक साल से प्रतिमा खंडित है
.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डीगवाल ने बताया कि सुबह छात्रों ने जब प्रतिमा को देखा तो कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी। इसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी आर्ट्स कॉलेज के अंदर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों की मांग है कि अब खंडित प्रतिमा की जगह अष्टधातु की नई प्रतिमा लगाई जाए। उनका कहना है कि अगर कॉलेज प्रशासन और शासन-प्रशासन ने जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित नहीं की तो गांव-गांव से युवा आकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
इसी बीच पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुदीप डिग्वाल ने अचानक प्रतिमा के नीचे जाकर अपनी हथेली पर ब्लेड से बड़ कट लगा लिया और खून से प्रतिमा के नीचे “जय भीम” लिखकर विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने इसे बाबा साहब के सम्मान की लड़ाई बताया।
इस तरह हथेली पर बड़ा कट लगा लिया। बाद में खून से जय भीम लिखा।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन होगा। फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है।