मथुरा में एसएसपी का प्रशासनिक बदलाव: 7 इंस्पेक्टरों का तबादला, वृंदावन थाना प्रभारी लाइन हाजिर; पूरी सूची देखें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह बदलाव किए गए। इस फैसले पर विभागीय स्तर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई पुलिसकर्मी इसे सख्त लेकिन ज़रूरी कदम बता रहे हैं।
फेरबदल के तहत अजय किशोर को थाना जमुनापार से हटाकर मंगोर्रा का प्रभारी बनाया गया, जबकि पुलिस लाइन में तैनात विदेश त्यागी को जमुनापार थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली। प्रवीण कुमार सिंह को मंगोर्रा से हटाकर पर्यटन थाना प्रभारी नियुक्त किया गया और पर्यटन थाने के प्रभारी संजय कुमार पांडेय को वृंदावन थाने की कमान दी गई।
निरीक्षक अजीत सिंह को अपराध मंगोर्रा से हटाकर प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया। वृंदावन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर किया गया, जिससे विभाग में चर्चाएं तेज हो गईं। वहीं नरेंद्र पाल सिंह का पूर्व स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें प्रभारी सम्मन पुलिस सेल नियुक्त किया गया।
एसएसपी ने कहा कि यह बदलाव पूरी तरह से प्रशासनिक हैं और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए किए गए हैं। हालांकि, वृंदावन थाना प्रभारी को लाइन भेजे जाने को लेकर शहरभर में चर्चाएं जारी हैं।
कुल मिलाकर, इस फेरबदल से पुलिस महकमे में एक ओर अनुशासन और सक्रियता बढ़ाने की मंशा झलकती है, तो दूसरी ओर कर्मचारियों में असमंजस भी देखा जा रहा है।