
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज शाहजहांपुर पहुंचे जहां उन्होंने स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी की दर कम होने से लोगों की परचेसिंग पावर बड़ी है। उन्होंने कहा कि परचेसिंग पावर बढ़ने से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर होने के संकेत हैं। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला मैदान में लगे स्वदेशी मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां के मेले में जिले भर के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई।

उद्घाटन के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया बताया कि जिस तरीके से नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया और प्रदेश भर के उत्पादों का प्रदर्शन हुआ। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो से उत्पादकों का उत्साह बड़ा है। नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता के बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हर जिले में स्वदेशी मेल लगाने का फैसला किया गया। वित्त मंत्री ने कहा ने प्रदेश भर के लोगों से अपील की है कि लोग स्वदेशी खरीदारी की तरफ आगे बढ़े। ताकि हमारा पैसा हमारे पास ही रहे। ऐसा होने पर उत्पादकों का मनोबल बढ़ेगा और प्रोडक्शन भी बढ़ेगा। जिससे हमारी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी दर्ज होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वक्त में जीएसटी की दरें कम होने से लोगों में परचेसिंग पावर बड़ी है। जो एक अर्थव्यवस्था के लिए बेहतरीन संकेत है। परचेसिंग पावर बढ़ने से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि खरीदारी और बिक्री से पैसे का सरकुलेशन बेहद जरूरी है। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भी भारत के अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कटौती करके अमेरिकी टैरिफ को कम कर दिया है।
शाहजहांपुर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट




