अन्यअपराधउत्तर प्रदेशकन्नौजकासगंजनई दिल्लीफर्रुखाबादबदायूंबस्तीराष्ट्रीयलखनऊशाहजहांपुरसम्पादकीयसीतापुर
देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया युवक, नौरोजाबाद गोलीकांड मामले में था जमानत पर।

हथियार सहित युवक गिरफ्तार, साथी फरार
पाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से अवैध देशी कट्टा जब्त किया। आरोपी बाबू छपरी हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। उसका साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने बाबू छपरी पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त हो गई है।
तलाशी में युवक के पास से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस को देखते ही युवक का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार युवक की पहचान राज सिंह उर्फ़ बाबू छपरी, पिता स्व. संतोष सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 2, कचोरा मोहल्ला, पाली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।




