उत्तर प्रदेशलखनऊसम्पादकीयसेहत
उत्तर प्रदेश में बड़ा फैसला—हार्ट अटैक का खर्चीला इंजेक्शन अब बिना शुल्क मिलेगा।

हार्ट अटैक मरीजों के लिए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महंगा इंजेक्शन टेनेक्टेप्लाज और स्ट्रेप्टोकाइनेज अब सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त देने का आदेश जारी किया है। बाजार में इसकी कीमत 40–50 हजार रुपये होती है, लेकिन अब मरीजों को इसका कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। ये इंजेक्शन खून के थक्के बनने से रोकते हैं और हार्ट अटैक की गंभीरता कम करते हैं। पहले केवल कुछ अस्पतालों में उपलब्ध थे, अब सभी अस्पतालों और व्यस्त सीएचसी में मिलेंगे। सरकार का दावा है कि समय पर इलाज से अधिक जानें बचेंगी।




