
शिक्षक के जीवन का अंतिम निर्णय
नारीकाबास के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक मुकुश कुमार जांगिड़ ने रविवार को आत्महत्या कर समाज और शिक्षा तंत्र को झकझोर दिया।
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
उसने लिखा कि एसआईआर योजना के नाम पर उससे अत्यधिक काम लिया जा रहा था और काम पूरा न होने पर निलंबन की धमकी दी जा रही थी।
दबाव बनाने वाला कौन
नोट में प्रभारी सीताराम बुनकर का नाम दर्ज है। यह सिस्टम में व्याप्त डर, दबाव और अनैतिक व्यवहार की ओर संकेत करता है।
जांच में क्या-क्या
पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है और विभागीय पहलुओं को भी जांच दायरे में ले रही है।




