सम्पादकीय

ट्रंप जूनियर की एंट्री ने बढ़ाई इस रॉयल शादी की ग्लोबल पॉलिटिकल चमक

उदयपुर नई रॉयल डेस्टिनेशन बना

उदयपुर एक बार फिर दुनिया की नज़रों में छा गया है, जहां 21 से 24 नवंबर तक मशहूर अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शादी शाही अंदाज़ में आयोजित हो रही है। जगमंदिर आइलैंड पैलेस और सिटी पैलेस को दीपों, फूलों और राजस्थानी हस्तशिल्प सजावट से सजाया गया है।

जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर की धमाकेदार एंट्री

इस शादी की सबसे बड़ी आकर्षण बात यह है कि हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर जेनिफर लोपेज और पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। उनके शो को लेकर अभी तक कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह प्रस्तुति शादी की शाम को होगी।

ट्रम्प जूनियर की पहली उदयपुर यात्रा

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर पहली बार उदयपुर पहुंचेंगे। वे 21 नवंबर को अपनी फैमिली के साथ लीला पैलेस में रुकेंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे होटल, सिटी पैलेस और विवाह स्थल को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है।

बॉलीवुड सितारे भी पहुंचेंगे रंग जमाने

शादी में ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, वाणी कपूर, जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और करण जौहर जैसे कई बॉलीवुड सितारों के शामिल होने की संभावना है। चार्टर फ्लाइट्स से सितारों का आना-जाना लगातार जारी रहेगा।

भव्य स्टेज और शानदार रिहर्सल

सिटी पैलेस के माणक चौक में यूरोपियन लाइट्स, राजस्थानी फुलवारी और डिजिटल सेटअप के साथ विशाल स्टेज तैयार किया गया है। मुंबई की विजक्राफ्ट कंपनी इस पूरे आयोजन का प्रबंधन कर रही है, जो IIFA अवॉर्ड्स जैसे कई बड़े इवेंट्स कर चुकी है।

ब्लैक कॉफी की म्यूजिकल प्रस्तुति

ग्रैमी पुरस्कार विजेता और दुनिया के टॉप डीजे में शामिल ब्लैक कॉफी भी इस रॉयल वेडिंग में परफॉर्म करेंगे। उनकी प्रस्तुति शादी में अंतरराष्ट्रीय रंग भर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button