जैसलमेर के पास IAF का इजरायली ड्रोन क्रैश, जांच के आदेश

बॉर्डर पर मिला भारतीय वायुसेना का UAV
जैसलमेर के रामगढ़ बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान एक ड्रोन मिला, जो भारतीय वायुसेना का बताया जा रहा है। यह UAV टूटा हुआ था, जिससे इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई गई।
खेत नंबर 3 से बरामद ड्रोन
रामगढ़ थाना क्षेत्र के खेत नंबर 3, सत्तार माइनर के पास एक किसान के खेत में यह ड्रोन मिला। पुलिस के मुताबिक ड्रोन बरामद कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।
IAF अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वायुसेना को अलर्ट किया। कुछ देर बाद भारतीय वायुसेना की टीम मौके पर पहुंची और UAV को अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने आसपास का निरीक्षण कर सबूत और तकनीकी डेटा भी एकत्रित किया।
ट्रेनिंग मिशन के दौरान उतारा गया ड्रोन
भारतीय वायुसेना ने बताया कि यह रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (RPA) ट्रेनिंग मिशन का हिस्सा था। उड़ान के समय इंजन में खराबी आने पर इसे नियंत्रित तरीके से नीचे उतारा गया।
कोई जनहानि नहीं, टेक्निकल परीक्षा होगी
IAF के अनुसार, ड्रोन को खाली मैदान पर सुरक्षित लैंड कराया गया, जिससे जमीन और मशीन पर कम नुकसान हुआ। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं।




