जहां हुआ था पुलिस पर हमला, वहीं चला बुलडोजर – चौमू में सख्त संदेश

चौमू में पुलिस पर पथराव के बाद सख्त कार्रवाई
अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
जयपुर जिले के चौमू कस्बे में पुलिस पर पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिस इलाके में कुछ दिन पहले हिंसा हुई थी, उसी क्षेत्र में नगर परिषद और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए उठाया गया है।
मस्जिद के बाहर अतिक्रमण बना विवाद की वजह
जानकारी के अनुसार, चौमू के इमाम चौक इलाके में मस्जिद के बाहर लंबे समय से अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही थीं। कुछ दिन पहले जब नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध बढ़ते ही हालात बिगड़ गए और उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
घटना के बाद प्रशासन एक्शन मोड में
पुलिस पर हमले की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें पूरे मामले की समीक्षा की गई। प्रशासन ने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और अवैध अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नोटिस के बाद चली बुलडोजर कार्रवाई
नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार, इमाम चौक क्षेत्र में सरकारी और सार्वजनिक जमीन पर अवैध निर्माण पाए गए थे। जांच के बाद करीब 19 से 20 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। तय समय सीमा पूरी होने के बाद गुरुवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को हटाया गया।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश
जयपुर वेस्ट के एडीसीपी राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहले उपद्रव किया था और जिनके अवैध निर्माण पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि हिंसा, पथराव और अवैध कब्जों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




