सार्थक-हार्डी ने तीसरी वरीय स्नेहित-सयाली को हराया

वडोदरा में हुए एक टूर्नामेंट में सार्थक आर्य और हार्डी पटेल ने मिक्स्ड डबल्स क्वालीफाइंग राउंड में तीसरी वरीय जोड़ी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं, सिंगल्स वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पुरुष सिंगल्स में यशांश मलिक, संयोज कपाली और जश मोदी ने जीत दर्ज की, जबकि महिला सिंगल्स में सेलेना सेल्वकुमार, निथ्या मणि और संपदा भिवांडिकर ने भी अपने शुरुआती मैच जीते
सार्थक-हार्डी ने तीसरी वरीय स्नेहित-सयाली को हराया
सार्थक आर्य और हार्डी पटेल ने मिक्स्ड डबल्स क्वालीफाइंग राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय स्नेहित सुरावज्जुला और सायली वाणी की जोड़ी को 3-2 से शिकस्त दी और दूसरे दौर में जगह बनाई। सार्थक-हार्डी ने यह मुकाबला 5-11, 11-9, 11-9, 9-11, 12-10 से अपने नाम किया।
वहीं, सिंगल्स वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों ने अपने-अपने शुरुआती ग्रुप मुकाबले आसानी से जीत लिए। पुरुष सिंगल्स में यशांश मलिक, संयोज कपाली और जश मोदी ने जीत के साथ अभियान की शुरुआत की, जबकि महिला सिंगल्स में सेलेना सेल्वकुमार, निथ्या मणि और संपदा भिवांडिकर ने अपने पहले मैच जीते।
ग्रुप-1 में यशांश मलिक ने प्रेयेश सुरेश को कड़े मुकाबले में 11-8, 9-11, 7-11, 14-12, 11-8 से हराया। ग्रुप-2 में संजय कपिला ने हर्ष मेरोथा को 11-1, 11-6, 11-3 से मात दी, जबकि ग्रुप-3 में जश मोदी ने नेपाल के रुबिन महर्जन पर 11-1, 11-2, 11-6 से एकतरफा जीत दर्ज की। महिला ¨सगल्स में ग्रुप-1 में सेलेना ने मुक्ता दलवी को 11-7, 11-6, 11-6 से हराया। ग्रुप-2 में निथ्या मणि ने समृद्धि बनिक को 12-10, 11-9, 8-11, 11-9 से शिकस्त दी।




