‘फर्जी वोट करने से PDA में सिर्फ परिवार बचेगा, इसलिए अखिलेश SIR से परेशान’, मंत्री धर्मपाल सिंह का तंज

मंत्री धर्मपाल सिंह ने उन्नाव में कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से अखिलेश यादव परेशान हैं क्योंकि फर्जी वोट कटने से उनके ‘पीडीए’ में सिर्फ परिवार बचेगा। उन्होंने ममता बनर्जी पर भी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। सिंह ने मनरेगा के स्थान पर लाए गए नए ‘वीबी जी राम जी’ अधिनियम को ग्रामीण विकास के लिए ऐतिहासिक बताया, जिससे 125 दिन का रोजगार मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनीतिक पेंशन विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर विपक्ष खासकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के पेट में दर्द इसीलिए हो रहा है कि वह जानते हैं कि फर्जी वोट कट गए तो पीडीए में सिर्फ उनका परिवार रह जाएगा।
आज विपक्ष कोर्ट में इस मामले को ले जाने की बात करता है। उन्हें तो चुनाव आयोग के कार्यों की प्रशंसा करनी चाहिए।
जिले के प्रभारी दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि जब चुनाव आता है ममता बनर्जी बवाल करा फर्जी वोटिंग कराती हैं।
एसआइआर में फर्जी वोट गायब हो जाएंगे, इससे उनके भी पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह पर आरोप लगाने वाले अपने गिरहबान में झांकें। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के स्थान पर लाए गए नए अधिनियम वीबी जी राम जी (विकसित भारत-गारंटी फार रोजगार एंड आजीविका मिशन-ग्रामीण) को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि भारत का गांव आत्मनिर्भर बने। वीबी जी राम जी के अंतर्गत अब मजदूरों को साल में 125 दिन का रोजगार मिलेगा।
उन्नाव जैसे कृषि प्रधान जिले के लिए यह योजना वरदान है, क्योंकि अब फसल की बोआई और कटाई के समय मजदूरों की कमी नहीं होगी, इसके लिए अधिनियम में विशेष प्रबंध किए गए हैं।
दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि गांवों में पशु आश्रय स्थल और दुग्ध संग्रहण केंद्रों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि उन्नाव की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक इस योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाएगा।
बायोमेट्रिक उपस्थिति और रियल-टाइम मानिटरिंग से अब बिचौलियों का खेल पूरी तरह खत्म हो जाएगा। विधायकों में सदर विधायक पंकज गुप्ता, श्रीकांत कटियार, अनिल सिंह, आशुतोष शुक्ला, बृजेश रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा भगवती प्रसाद रावत, जिलाध्यक्ष निषाद समाज पार्टी बालकृष्ण निषाद राष्ट्रीय लोकदल (महिला) की राष्ट्रीय मंत्री नम्रता शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, गंगा प्रसाद वर्मा, राजकिशोर रावत, जिला महामंत्री बिपिन मिश्रा, प्रवीण सिंह नूतन, आशीष बाजपेई अटल जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा आनंद अवस्थी आदि मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल द्वारा वर्चुअल प्रस्तुतिकरण दिखाया गया।




