‘वह हमेशा हिंदू रहेगा’, ओवैसी के मुस्लिम PM वाले बयान पर सीएम सरमा ने दिया जवाब; BJP ने AIMIM को दी ये चुनौती

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘हिजाब पहनी बेटी भी देश की प्रधानमंत्री बन सकती है’ बयान पर विवाद छिड़ गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और इसका प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू ही होगा। भाजपा ने ओवैसी को चुनौती दी कि वे पहले अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी हिजाबधारी महिला या पसमांदा समुदाय के व्यक्ति को बनाकर दिखाएं।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘हिजाब पहनी बेटी भी देश की प्रधानमंत्री बन सकती है’ वाले बयान पर बवाल मच गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ओवैसी के इस बयान पर पलटवार किया है तो भाजपा ने उन्हें चुनौती दी है।
सीएम सरमा ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू व्यक्ति ही होगा। ओवैसी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए सरमा ने कहा, “संवैधानिक रूप से कोई रोक नहीं है। कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है। लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र है, हिंदू सभ्यता है और हम हमेशा विश्वास करेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू व्यक्ति ही होगा।”
भाजपा ने दी चुनौती
बीजेपी प्रवक्ता ने भी इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी को चुनौती दी कि वे अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी बुर्का पहनी महिला या पसमांदा समुदाय के किसी व्यक्ति को बनाकर दिखाएं।
पूनवाला ने कहा, “ओवैसी मियां, संविधान में इस बात पर कोई रोक नहीं है कि प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाला हो या नहीं। कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन पहले वोट तो जीतो।”
उन्होंने आगे ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने से पहले, ओवैसी मियां आप पहले अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी हिजाब पहनने वाली महिला, बुर्का पहनने वाली महिला या कम से कम पसमांदा समुदाय के किसी व्यक्ति को क्यों नहीं बनाते?”
ओवैसी ने क्या कहा था?
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय संविधान में सभी को शामिल करने की बात पर जोर देते हुए कहा था कि उनका सपना है कि भारत की प्रधानमंत्री कोई हिजाब पहनने वाली बेटी बने। उन्होंने पाकिस्तानी संविधान से तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान का संविधान गैर-मुस्लिम लोगों को ऊंचे पदों पर रहने से रोकता है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के संविधान में साफ तौर पर लिखा है कि सिर्फ एक धर्म का व्यक्ति ही देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। बाबा साहब के संविधान में कहा गया है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है। मेरा सपना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिजाब पहनी हुई बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।”




