मुरादाबाद में कोचिंग के बाहर 5 सहेलियों ने हिंदू छात्रा को पहना दिया बुर्का, मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप

मुरादाबाद के बिलारी में एक हिंदू छात्रा को उसकी सहेलियों ने बुर्का पहनाकर मतांतरण का दबाव बनाया। छात्रा का बुर्का पहने वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। छात्रा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पांच नाबालिग छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
HighLights
- छात्रा को सहेलियों ने बुर्का पहनाया, मतांतरण का दबाव।
- बुर्का पहने वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों का हंगामा।
- पांच नाबालिग छात्राओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी।
बिलारी क्षेत्र में कोचिंग के बाहर हिंदू छात्रा को उसकी सहेलियों ने बुर्का पहनवा दिया। छात्रा पर मतांतरण करने का दबाव बनाया। अपने धर्म की विशेषता बताई। छात्रा का बुर्का पहनते वीडियो प्रसारित होने के बाद हिंदू संगठन हरकत में आए और हंगामा किया। पुलिस ने छात्रा के भाई के शिकायती पत्र पर नाबालिग आरोपित पांच छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
बिलारी के मुहल्ला अब्दुल्ला दक्षिणी निवासी देवेश ने बिलारी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बहन बिलारी के इंटर कालेज में इंटर की छात्रा है। साथ ही बहन शाहुकुंज कालोनी में कोचिंग के लिए भी जाती है। उसके साथ में ही उसकी कक्षा में पढ़ने वाली पांच छात्राएं भी कोचिंग करती है।
पांचों छात्राएं साजिश के साथ बहन का मतांतरण कराने का प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं वह अपने धर्म की विशेषता बताते हुए कई बार बुर्का भी पहनाया है। इसकी जानकारी एक वीडियो प्रसारित होने के बाद हुई।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि एक छात्रा का पिछले दिनों बुर्का पहनते हुए वीडियो प्रसारित हुआ था। उस मामले में शिकायती पत्र मिला है। शिकायती पत्र के आधार पर पांच छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित छात्राएं नाबालिग है। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।




