गाजा में अंतिम इजरायली बंधक का मिला शव, मानवीय सहायता के लिए खुल सकता है रफाह बॉर्डर

गाजा में अंतिम इजरायली बंधक रान जिविली का शव मिल गया है। इजरायली सैनिकों ने हमास से मिली जानकारी के बाद तुफाह स्थित कब्रगाह में खोदाई की। हमास ने पहले बंधक के अवशेषों की तलाश में विफलता बताई थी। इस खोज से रफाह क्रॉसिंग खुलने की संभावना है।
गाजा में अंतिम इजरायली बंधक रान जिविली का शव मिल गया है। बंधक के शव की तलाश में इजरायली सैनिकों ने सोमवार को गाजा सिटी के तुफाह स्थित एक कब्रगाह में खोदाई की थी।
इजरायली सैनिकों ने यह कार्रवाई हमास की ओर से यह बयान आने के बाद की कि बंधक के अवशेषों की तलाश में वह विफल रहा है।
हमास ने कहा कि युद्धविराम समझौते के तहत बंधक के अवशेषों की तलाश में उसने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया। इस बीच गाजा में इजरायली सैनिकों की फायरिंग में दो फलस्तीनियों की मौत की सूचना है। इन्हें मिलाकर अक्टूबर 2025 में हुए युद्धविराम के बाद मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर करीब 500 हो गई है।
हमास से जिविली को बंधक बनाकर रखे जाने के स्थान की सूचना मिलने के बाद इजरायली सेना ने शव की तलाश का काम शुरू किया था। अब इजरायल में जिविली के अवशेषों का डीएनए टेस्ट होगा, उससे उसकी सही पहचान पुष्ट होगी।
7 अक्टूबर के हमले में मारे गए थे 1,200 इजरायली
सात अक्टूबर, 2023 को हमास के इजरायल पर हमले में करीब 1,200 इजरायली मारे गए थे। साथ ही फलस्तीनी लड़ाकों ने 250 से ज्यादा इजरायल और अन्य देशों के नागरिकों को अगवा कर गाजा में उन्हें बंधक बना लिया था।
विभिन्न समझौतों के तहत इनमें से करीब 200 जीवित और बाकी के बंधकों के शवों को हमास ने इजरायल को लौटाया है। आखिरी इजरायली बंधक का शव मिलना गाजा को मिस्त्र से जोड़ने वाली रफाह क्रासिंग को खोले जाने का संकेत भी है।
इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा था कि गाजा में जिविली के शव की तलाश पूर्ण होने पर रफाह क्रासिंग खोल दी जाएगी। अमेरिका ने भी गाजा में पर्याप्त राहत सामग्री और निर्माण सामग्री की आमद के लिए रफाह क्रासिंग खोलने के लिए इजरायल से कहा है।




