राष्ट्रीय

2032 तक तीन नैनोमीटर वाले चिप बनाना लक्ष्य, सरकार का छह बड़े सिस्टम पर फोकस

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि सरकार 2032 तक तीन नैनोमीटर नोड के हाईटेक छोटे चिप बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इन चिप का इस्तेमाल स्मार्टफोन और कंप्यूटर में होता है। वैष्णव ने कहा कि सरकार डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के दूसरे चरण के तहत चिप की छह श्रेणियों (कंप्यूटर, रेडियो फ्रीक्वेंसी, नेटवर्किंग, पावर, सेंसर और मेमोरी) पर फोकस करेगी, जिससे देश की कंपनियों को 70-75 प्रतिशत टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाने में मदद मिलेगी।

News Article Hero Image
 

HighLights

  1. इन चिप का इस्तेमाल स्मार्टफोन और कंप्यूटर में होता है
  2. देश की कंपनियों को 70-75 प्रतिशत टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाने में मदद मिलेगी

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि सरकार 2032 तक तीन नैनोमीटर नोड के हाईटेक छोटे चिप बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इन चिप का इस्तेमाल स्मार्टफोन और कंप्यूटर में होता है।

वैष्णव ने कहा कि सरकार डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के दूसरे चरण के तहत चिप की छह श्रेणियों (कंप्यूटर, रेडियो फ्रीक्वेंसी, नेटवर्किंग, पावर, सेंसर और मेमोरी) पर फोकस करेगी, जिससे देश की कंपनियों को 70-75 प्रतिशत टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाने में मदद मिलेगी।

मंत्री ने डिजाइन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत चुनी गई 24 चिप डिजाइन फर्मों के साथ बैठक के बाद कहा, ”2032 का हमें तीन नैनोमीटर चिप मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन का लक्ष्य हासिल करना है। यह बात ठीक है कि इस तरह के चिप की डिजाइन हम अभी कर रहे हैं, लेकिन हमें इस तरह की चिप की मैन्युफैक्चरिंग भी देश में करनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button