व्यवसाय

Gold Silver में ऐतिहासिक उछाल, दिन भर में सोना ₹7300 महंगा हुआ तो चांदी में ₹40000 की तेजी; क्या हैं ताजा रेट?

Gold Silver Price Hike Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखा गया। सोना ₹1,66,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3,70,000 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। भू-राजनीतिक तनाव, व्यापार युद्ध की आशंकाएं और कमजोर डॉलर इस तेजी के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है। विशेषज्ञों ने निकट भविष्य में भी सकारात्मक रुझान की उम्मीद जताई है।

HighLights

  1. सोना ₹1,66,000 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर
  2. चांदी ₹3,70,000 प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंची
  3. भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर डॉलर मुख्य कारण बने

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार मंगलवार, 27 जनवरी को रिकॉर्ड तोड़ तेजी का गवाह बना। सोना 1,66,000 रुपए (gold price today) प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 3,70,000 रुपए (silver price today) प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंचकर सोने से भी तेज दौड़ती दिखी। बाजार विशेषज्ञों का साफ कहना है कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, ट्रेड वॉर की आशंकाओं और कमजोर डॉलर ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की तरफ धकेल दिया है।

दिन भर में चांदी 40 हजार रुपए महंगी

99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत में 7,300 रुपए (gold price hike) यानी 4.6% की तेज बढ़त दर्ज हुई। शुक्रवार को सोना 1,58,700 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को गणतंत्र दिवस के कारण बाजार बंद थे, इसलिए मंगलवार को सीधी बड़ी छलांग देखने को मिली। चांदी ने तो मानो रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली है। कीमत 40,500 रुपए (silver price hike) यानी 12.3% उछलकर 3,70,000 रुपए (silver rate today) प्रति किलो पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 3,29,500 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।

अचानक क्यों बढ़े दाम, क्या बोले एक्सपर्ट्स?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “घरेलू बाजार में चांदी रिकॉर्ड स्तर पर है। बढ़ते व्यापारिक और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मजबूत मांग इसे सहारा दे रही है। वैश्विक बाजारों में भी चांदी और सोने की कीमतें बेकाबू रफ्तार से बढ़ रही हैं।”

फॉरेक्स डॉट कॉम के मुताबिक, हाजिर चांदी की कीमत 8.55 डॉलर (8.24%) बढ़कर 112.41 डॉलर प्रति औंस हो गई। पिछले सत्र में यह 117.73 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर तक पहुंची थी। शुक्रवार को पहली बार चांदी 100 डॉलर प्रति औंस के अहम स्तर को पार कर गई थी।

लेमन मार्केट्स डेस्क के रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग ने कहा, “चांदी को निवेश के साथ-साथ मजबूत औद्योगिक मांग का भी फायदा मिल रहा है। निकट अवधि में मुनाफावसूली दिख सकती है, लेकिन जब तक वैश्विक जोखिम और डॉलर पर दबाव रहेगा, रुझान सकारात्मक रहेगा।”

सात कारोबारी सत्रों में सोना 9% महंगा

सोना भी लगातार सातवें कारोबारी सत्र में मजबूती दिखा रहा है। हाजिर सोना 79.13 डॉलर (1.58%) बढ़कर 5,087.48 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। इससे पहले यह 5,110.24 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छू चुका है। 19 जनवरी को सोना 4,670.89 डॉलर था, यानी सिर्फ सात सत्रों में करीब 9% उछाल।

मिराए एसेट शेयरखान के विश्लेषक प्रवीण सिंह ने कहा, “सोने को नए भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर डॉलर से मजबूती मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर 100% टैरिफ की धमकी ने भी बाजार में घबराहट बढ़ाई है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button