अन्य
अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी, हादसे में मामा भांजे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बड़ेठेमली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस घटना के बाद घर में मातम छा गया।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि फरसगांव निवासी मामा-भांजे मेला देखने के लिए बाइक में सवार होकर गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान बड़े ठेमली के जंगल में अचानक से बाइक का नियंत्रण बिगड़ने से दोनों गड्ढे में जा गिरे। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जहां दोनों के शव को बाहर निकाला गया। वहीं, इस घटना में लोकेश मंडावी व कमलेश नेताम की मौत हो गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।




