फर्रुखाबाद । शिक्षक गोली कांड का खुलासा पुलिस की एसओजी टीम ने किया है।
दो दिन पहले महिला के भेष में आरोपी युवक ने
बीआरसी कमालगंज में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है पीड़ित बिश्राम सिंह मारी थी गोली ।
अपनी पत्नी के साथ घायल शिक्षक के संबंधों के शक के चलते इस घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी युवक बीरेंद्र राजपूत ने महिला के भेष में आने के लिए
महीनों से महिला के बालों की बिग समेत कपड़ इंतजाम का कर रहा था ।
आरोपी युवक से 2 तमंचा समेत कारतूस , महिला के बालों की बिग , महिला के कपड़े समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
घायल पीड़ित शिक्षक का लखनऊ में इलाज चल रहा है।
थाना कमालगंज पुलिस समेत एसओजी की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है उक्त जानकारी
एसपी ने घटना का खुलासा होने पर मीडिया के साथ साझा की है।
अमित औदिच्या की रिपोर्ट