चैवल गिरोह के चार सदस्य अब पुलिस हिरासत में


फर्रुखाबाद – पुलिस ने चैवल गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा।चैवल गिरोह के सदस्यों ने गृह स्वामी की लूट के दौरान की हत्या। गिरोह के सदस्यों ने गृह स्वामी से जेवर नगदी लूट कर हत्या की घटना को दिया था अंजाम। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से लूटी गई जेवर नगदी की बरामद। बरेली और रामपुर तैयार गिरोह ने लूटकर व हत्या की घटना को दिया था अंजाम।
गिरोह ने 26 अगस्त को लूटपाट का विरोध करने पर मृतक मेहंदी हसन की डंडे से हमला कर की थी हत्या
थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिरोली में लूट व हत्या की घटना को दिया था अंजाम। तैयार गिरोह के सदस्य भीख मांग कर करते पहले रेकी। अपर पुलिस अधीक्षक ने लूट व हत्या की घटना का पुलिस लाइन सभागार में किया खुलासा
फर्रुखाबाद से ब्युरो अमित औदिच्य की रिपोर्ट