Breaking Newsफर्रुखाबाद
मामूली विवाद में दबंग ने गिराकर युवक को पीटा…!


फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन तिराह के पास दबंग ने युवक के साथ लात घूंसों से जमकर की मारपीट, युवक को गिराकर लात घूंसों से जमकर पीटा ।दबंग युवक का पिटाई करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल कल शिव बारात निकालने के दौरान हुआ था विवाद। दबंग युवक करता रहा मारपीट पुलिस रमूक दर्शक बनी रही, दबंग युवक ने विवाद के चलते युवक को सरे रहा जमकर पिटाई की…



