Breaking Newsउत्तर प्रदेशबदायूंराज्य
ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत

संवाददाता नाजिर खां
उझानी/बदायूं । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अचौरा निवासी जावेद 20 पुत्र नावे अली दिन गुरुवार दोपहर लगभग 03 बजे करीब अपने खेत में घुसे छुट्टा पशु भगा रहा था कि तभी वह ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने आस- पड़ोस के लोगों से उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की तो उसकी शिनाख्त जावेद के रूप में हुई ,पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर घटना स्थल पर रोते बिलखते पहुंचे। पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया,परिजनो द्वारा म्रतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौप दिया है ।