Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशबदायूंराज्य

माफिया ने वृद्ध तथा लाचार किसान की भूमि पर किया कब्जा…

पीड़ित किसान की अधिकारी नहीं सुन रहे फरियाद

सहसवान।सहसवान कछला मार्ग पर स्थित ग्राम समदा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध लाचार पीड़ित किसान आसाराम उर्फ बाबूराम पुत्र भीकम ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की उसका खेत गाटा संख्या 487 पर नगर के मोहल्ला शहबाजपुर बरागनी गुप्ता पत्नी विनीत गुप्ता उर्फ बिट्टू भू माफिया विनीत गुप्ता उर्फ बिट्टू ने ग्राम भू-माफियाओं के सहयोग से खेत पर जबरन कब्जा कर लिया है।

जब भी वह खेत पर पहुंचता है।तो माफिया नाजायज तमंचे लेकर आ जाते हैं।कहते हैं कि चला जा नहीं तो तुझे खेत पर ही जान से मार कर गाढ़ देंगे तेरी लाश का पता भी नहीं चलेगा प्रार्थी वृद्ध लाचार एवं कमजोर है जिसके कारण वह भूमाफियाओं से लड़ नहीं सकता।

पीड़ित ने पत्र में बताया कि वह कई बार अधिकारियों से भी मिला परंतु अधिकारियों ने भी भूमाफियाओं के आगे उसके प्रार्थना पत्र को नजर अंदाज कर दिया जिसके कारण प्रार्थी काफी परेशान है।पीड़ित आसाराम उर्फ बाबूराम ने थाना पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर खेत पर किए गए कब्जे को तत्काल हटवाए जाने की मांग की है।

ब्यूरो नाजिर खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button