लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने 22 हजार रूपए से भरा बैग यात्री को किया सुरक्षित वापस

0
247790098_172864281700976_1789210222081823415_n

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो की सतर्क सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की सहायता से यात्रियों का खोया हुआ सामान सही हाथों तक शीघ्रता से लौटाया जा रहा है। आज सीसएस मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को खोया बैग जिसमें 22,820 रुपये नगद और अन्य सामान जैसे 3 पर्स, पॉवर बैंक, चार्जर एवं अन्य सामान) थे, मेट्रो कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित लौटा दिया गया।

लखनऊ मेट्रो की टीम हर परिस्थिति में यात्रियों की सहायता के लिए पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी रहती है। लखनऊ मेट्रो की लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने यात्री सेवाएं शुरु होने के बाद से अब तक लगभग 44 लाख रूपए नगद, 192 लैपटॉप और 720 स्मार्टफोन यात्रियों को सुरक्षित लौटाए हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा एवं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का हर कोना सीसीटीवी की निगरानी में है। लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 50 से 60 एवं ट्रेनों में 24 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जाती है। हम इसी तरह यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *