Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
UP के कई जिलों में हल्की बारिश ने बढ़ाई कड़के की ठंड: कोहरा और बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी में कड़के की ठंड के साथ अब बारिश का दौर भी शुरू हो गया। मंगलवार राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 35 जिलों में कोहरा और बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और निम्नदाब क्षेत्र से मौसम में बदलाव आया है। लखनऊ-कानपुर सहित यूपी के अन्य जिलों में भी बादल छाए रहेंगे। इससे रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। जबकि दिन में ठंड बढ़ेगी।
राजधानी लखनऊ में सोमवार देर रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। लखनऊ में देर रात बूंदाबादी होने से ठंडक बढ़ गई है। तो वहीं मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं। धुंध और कोहरे का भी असर बना हुआ है। और रूक रूक कर हल्की बारिश भी जारी है।




