सुतिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

सहसवान/बदायूं। कदारचौक थाना क्षेत्र के गांव के सुतिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरचौक गांव के सुतिया के पास गुरुवार को 3 बजे के आसपास 21 वर्षीय शैलेंद्र पुत्र रक्षपाल निवासी गंगापुर खाम गांव थाना कादरचौक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक खेती बड़ी का काम करता था। वहीं सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शैलेंद्र के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।