KGMU में पीडियाट्रिक सर्जरी डे: बच्चों में पेशाब संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता का प्रयास

0
c247dd70-cc69-407b-a521-bbaa96e8433b

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को केजीएमयू में पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा पीडियाट्रिक सर्जरी डे का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में एक साथ मनाया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों में जन्म से ही पेशाब संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना था। वहीं इसकी थीम “पैदाइसी छोटे बच्चों में पेशाब से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जागरूकता रखी गई। इन बीमारियों में पेशाब के रास्ते में होने वाली समस्याएं, जैसे कि पेशाब का रास्ता लिंग के नीचे भाग से लिंग के ऊपर भाग में, अंडकोष में सूजन, गुर्दे की सूजन आदि शामिल हैं।

इस मौके पर चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह की बीमारियों का इलाज समय पर और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किया जा सकता है। इनमें लेप्रोस्कोपिक, सिस्टोस्कोपिक सेट इंडोस्कोपिक सेट जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग कर बच्चों का ऑपरेशन किया जाता है, जिससे मरीज जल्द ठीक हो जाता है।

इस अवसर पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर जीडी रावत और अन्य चिकित्सक, एसएन कुरील, डॉ. अर्चिका गुप्ता, डॉ. आनंद पांडे, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. नितिन पंत, डॉ. पीयूष कुमार, डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. राहुल कुमार राय समेत विभाग के सभी रेजीडेंट और कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं ओपीडी में आए लगभग 200 मरीजों को देखा गया और उनके परिवारों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को खिलौने और उपहार दिए गए, और उनके स्वस्थ होने की कामना की गई। कुलपति ने इस कार्यक्रम की सफलता पर चिकित्सकों, रेजिडेंट्स और विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *