Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

जर्मनी के फ्रैंकफुर्त से सांसद राहुल कम्बोज ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज जर्मनी के फ्रैंकफुर्त से सांसद राहुल कुमार कम्बोज ने समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मुलाकात की।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल कुमार कम्बोज ने कहा कि जर्मनी में बड़ी संख्या में भारतीय है। मुझे पहली बार लखनऊ आने का मौका मिला है। मैं अखिलेश यादव से लम्बे समय से सम्पर्क में हूं। मैं भारतीय मूल के लोगों की मदद के बारे में सोचता रहता हूँ जिससे जर्मनी और इंडिया आपस में मिले। सम्बन्ध अच्छे बने।
कम्बोज ने कहा कि भारत और जर्मनी दरिया के दो किनारे हैं। इन्हें मिलाने के लिए सेतु की जरूरत है। आज जर्मनी और यूरोप के अंदर जो अवसर हैं उन्हें भारत और लखनऊ में लाने की आवश्यकता है। मैं इस कार्य में लगा हॅू। अखिलेश यादव ने 2015 में जर्मनी का दौरा किया था, उस समय जो मुद्दे उठाये थे उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ था।
अखिलेश यादव ने जो मुद्दे उठाये वही आने वाले समय का भविष्य बना। जर्मनी में श्री अखिलेश यादव ने कई परियोजनाएं देखी थी। जर्मनी में जितने आईटी एक्सपर्ट हैं उसमें 80 फीसदी से ज्यादा भारतीय मूल के है। आज जर्मनी से जुड़ा कोई भी काम हो मैं उस पर पूरी मेहनत से लगूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं यहां मित्रता के भाव से आया हॅू। अखिलेश यादव ने हमें बहुत सम्मान दिया है। मैं चाहता हॅू कि जो प्रोजेक्ट और अवसर है उसमें हम और आगे बढ़े। हमारे लिए युवाओं को अवसर देने का मौका है। उनके जीवन और भविष्य को अच्छी दिशा मिलेगी।
 उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि हमारी मित्रता प्रोजेक्ट के साथ जुड़े। भारत की जनता के लिए जर्मनी और यूरोप के दरवाजे हम खोलेंगे। हम चाहते है कि अखिलेश यादव के माध्यम से यह सम्बंध और आगे बढ़े ताकि आने वाला भविष्य अच्छा बनें।

राहुल कुमार कम्बोज ने श्री अखिलेश यादव को जर्मनी फ्रेंकफर्ट में मई 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने जर्मनी के सांसद राहुल कुमार कम्बोज का स्वागत किया। उन्होंने कम्बोज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इधर काफी समय से इनसे फोन और पत्रों के माध्यम से बात होती थी। आज लखनऊ में मिलने की काफी खुशी है। कम्बोज ने जो मौका दिया है और जो रिश्ता बन रहा है उसको हम कैसे और गहरा और मजबूत बनाएं जिससे देश और प्रदेश को लाभ मिल सके।
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में हम लोग मिलकर कुछ न कुछ ऐसा जरूर करें जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य बने। आज सबसे ज्यादा जरूरत अच्छे सम्बंध विकसित करने की है उसी से अवसर मिलेंगे और रास्ते खुलेंगे। आज की पीढ़ी को नौकरी रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है। नौजवानों की अच्छी ट्रेनिंग हो, उनके अंदर अच्छी स्किल पैदा हो। हर नौजवान मेहनत करके अपना भविष्य अच्छा बनाना चाहता है। परिवार को खुशहाल बनाना चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button