Breaking Newsउत्तर प्रदेशबस्तीराज्य

मानदेय वृद्धि सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पीआरडी जवानों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। बस्ती में सोमवार को पीआरडी जवानों ने अशोक कुमार के नेतृत्व में जवानों की ड्यूटी, मानदेय के समय से भुगतान सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उनकी मांग है कि घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे पीआरडी जवानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए।

मुख्यमंत्री को भेजे 6 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई कि मानदेय में वृद्धि कर पीआरडी जवानों की शत प्रतिशत ड्यूटी लगाकर भुगतान प्रति माह 10 तारीख के भीतर कराया जाय। केनरा बैंक से हुए विभागीय एमओ के अनुसार दुर्घटना बीमा और मृतक आश्रितों, पीआरडी जवान के परिवार के एक सदस्य की अविलम्ब भर्ती कराने के साथ ही न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुये उत्तराखण्ड पीआरडी जवानों की भांति सुविधायें दी जाए। और समय-समय पर जवानों को प्रशिक्षण देकर वर्दी मेन्टीनेन्स विभागीय व्यय पर सुनिश्चित कराया जाए।

इस दौरान पीआरडी जवानों का नेतृत्व कर रहे अशोक कुमार ने बतााया कि शांति, सुरक्षा, यातायात, मेला, चुनाव व आपदा आदि की स्थिति में अपनी भूमिका निभाने वाले पीआरडी जवान घोर उपेक्षा के शिकार है। उनसे अति अल्प मानदेय पर काम लिया जा रहा है जिसमें घर का गुजारा मुश्किल है। 100 से अधिक जवान हर माह ड्यूटी से वंचित रह जाते हैं। मांग किया कि मानदेय वृद्धि के साथ ही शत प्रतिशत डियूटी व अन्य सुविधायें पीआरडी जवानों को उपलब्ध कराई जाए।

डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन साैंंपने के दौरान मुख्य रूप से रामतौल, राम सेवक गोस्वामी, चन्द्रभान, मंजीत कुमार, राम विलास मौर्य, तुलसीराम, राम प्रकाश, राम विलास चौधरी, रामजीत गौतम, राम उग्रह, आरती देवी, सुनीता, सुरेश सिंह, कलावती, रीता, नीरज गौतम, दुर्गावती आजाद, प्रभावती देवी, राधिका, नीलू देवी, लक्ष्मी, रामतौल, जगदीश पसाद, राजाराम, राम प्रसाद, गंगाराम, जवाहिरलाल, सुभाष चन्द्र, सत्य प्रकाश, रामलगन, सुखराम, प्रभूनाथ, भोले प्रताप, मनोज कुमार, रामचन्द्र, राजेश कुमार शर्मा, राम गोपाल, राजकपूर, मुकेश चन्द्र, मनोज कुमार के साथ ही अनेक पीआरडी जवान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button