8 को होगा कानपुर में कॉमन वेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का सम्मेलन: योगी करेंगे उद्घाटन

0
f8682a90-4a9c-47db-80ab-0ca51a9154f4

लखनऊआगामी 08 जनवरी, 2025 को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (भारत क्षेत्र) के ज़ोन -1 जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के विधान मण्डल सम्मिलित हैं, की माननीय महिला सदस्यों का एक सम्मेलन जनपद कानपुर में आयोजित किया जा रहा है

कानपुर में आयोजित होने वाले उक्त सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, सतीश महाना, एवं उत्तराखण्ड विधान सभा की अध्यक्ष, श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण, की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात् सम्मेलन में कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों की महिला सदस्य भाग लेंगी।

अपराह्न में उक्त सम्मेलन का समापन समारोह सम्पन्न होगा।जिसमें स्मृति ईरानी पूर्व केन्द्रीय मंत्री विशिष्ट अतिथि होंगी।गौरतलब है कि पूरे देश में सी.पी.ए. भारत क्षेत्र के नौ जोन अध्यक्ष, लोकसभा द्वारा गठित किए गए हैं, जिससे इन सभी जोन में विधायी गतिविधियों का आयोजन हो सके। यह समस्त जोन अलग-अलग विधान सभाओं को मिलाकार गठित किए गए हैं।

सी.पी.ए. के अंतर्गत विधायी संस्थाओं के समस्त सदस्यों के संदर्भ में संसदीय विषयों पर सम्मेलन एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। यह समस्त आयोजन एवं सम्मेलन किसी विशेष राजनीतिक दल द्वारा न तो आयोजित किए जाते हैं और न ही इन आयोजनों में किसी प्रकार का कोई राजनीतिक हस्तक्षेप होता है।

इसी प्रकार कानपुर में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की महिला सदस्यों के सम्मेलन में सभी राजनीतिक पार्टियों की महिला सदस्य भाग लेंगी तथा इस आयोजन में किसी प्रकार का कोई राजनीतिक उद्देश्य अथवा सहयोग नहीं है।

उत्तर प्रदेश की विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा सी.पी.ए. ज़ोन-1, जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की विधान सभाएं सम्मिलित हैं, की महिला सदस्यों एवं युवा सदस्यों के सम्मेलन के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत जनपद कानपुर में महिला सदस्यों का यह सम्मेलन दिनांक 08 जनवरी, 2025 को आयोजित किया जा रहा है एवं युवा सदस्यों का सम्मेलन कालान्तर में लखनऊ में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

यह सम्मेलन विधायी संस्थाओं में महिला सदस्यों की सहभागिता एवं भागीदारी तथा उनकी भूमिका के संदर्भ में चर्चा हेतु आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों की महिला सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *