गोमती रिवरफ्रंट पर KVIC की 10 दिवसीय प्रदर्शनी: 8 राज्यों से आए प्रतिनिधियों के लगेंगे 12 स्टाल

लखनऊ। खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 4 जनवरी शनिवार से गोमती रिवरफ्रंट निकट चटोरी गली में दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 8 राज्यों से आए प्रतिनिधियों द्वारा 12 स्टाल लगेंगे। जिस पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी।
राज्य निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग डॉ नितेश धवन ने कहा कि अगर पूछा जाए इस प्रदर्शनी का उद्देश्य क्या है तो मैं एक लाइन में कहना चाहूंगा कि पिछले एक दशक में खादी की यात्रा आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति और इस लक्ष्य की प्राप्ति हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से मिलेगी।
आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है
इस प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और खादी निर्माण से जुड़ी संस्थाओं, कारीगरों और लाभार्थियों को विपणन मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस प्रदर्शनी में हम ग्राहकों को 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट भी देंगे। तो वहीं इस मौके पर सह निदेशक, जेसी, ताल्लुकदार और प्रशांत मिश्रा भी मौजूद थे।
4 जनवरी से 13 जनवरी तक लगेगी प्रदर्शनी
4 जनवरी से 13 जनवरी तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में कुल 75 स्टॉल्स लगेंगे जिसमें पीएमईजीपी के 45 स्टॉल्स और खादी के 30 स्टॉल्स लगेंगे, प्रदर्शनी में 8 अलग अलग राज्य (पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश) से आए प्रतिनिधियों द्वारा इस प्रदर्शनी में स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इस प्रदर्शनी में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर फूड कोर्ट सभी चीजों की व्यवस्था की जाएगी। जबकि एक दिन बायर सेलर मीट भी होगी, जहां क्रेता एवं विक्रेता मौजूद रहेंगे।