अमिताभ ठाकुर ने मंत्री आशीष पटेल द्वारा एसटीएफ पर लगाए आरोपों की जांच की उठाई मांग

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल द्वारा एसटीएफ पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की है। सीएम को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि आशीष पटेल ने सूचना विभाग और एसटीएफ पर जो आरोप लगाए हैं। उनमें दो आरोप ऐसे हैं, जो कथित रूप से पूर्व में घटित हो चुके हैं। और जिनकी आसानी से जांच की जा सकती है।
इनमें एक आरोप के अनुसार एसटीएफ के एक बड़े अधिकारी द्वारा दो आपराधिक छवि के व्यक्तियों को पल्लवी पटेल के धरने पर बैठाया गया तथा दूसरे आरोप के अनुसार एक बड़े अफसर के कहने पर विधानसभा के सुरक्षा कर्मी पीछे हट गए थे।
पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि दोनों आरोप अत्यंत गंभीर हैं, जिनकी जांच अनिवार्य है। उन्होंने इस मामले पर मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच समिति के माध्यम से इन आरोपों की जांच की मांग की है।