कासगंज पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

कासगंज। कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बदायूं जिले के रहने वाले बच्चन कुरेशी पुत्र जामुन कुरेशी के रूप में हुई है। वह गोवध अधिनियम के मामले में कई दिनों से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक कार, एक मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। सोरों कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।